
बीएसए ने शिक्षकों से सीधा संवाद कर सुनीं समस्याएं
मथुरा । शिक्षक अपनी समस्याओं के निदान के लिए विभिन्न कार्यालयों पर चक्कर काटते रहते थे इसको संज्ञान में लेकर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा डायट में शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उन समस्याओं के निस्तारण का आदेश संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया गया। डायट में बीएसए सुनील दत्त ने जनपद के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों व संबंधित लिपिकों के साथ शिक्षकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया।बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि शिक्षक शिक्षिकाएं विभाग से संबंधित अपनी समस्याओं के निदान हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीएसए कार्यालय के चक्कर लगाते रहते थे। इसका संज्ञान लेते हुए सीधा संवाद स्थापित करने का मन बनाया जिससे शिक्षकों को अपनी समस्याओं के निदान हेतु भटकना न पड़े व विद्यालयों में मन लगा के बच्चों को पढ़ाएं, स्कूलों को निपुण बनाएं। उक्त कार्यक्रम माह के दूसरे व चौथे रविवार को डायट में हुआ करेगा। करीब 50 समस्याएं बीएसए द्वारा सुनकर उनका निस्तारण करने का आदेश अधीनस्थों को दिया ।