
रालोद की युवा संसद तय करेगी राजनीति की नई दिशा
मथुरा। राष्ट्रीष लोकदल की युवा संसद राजनीति की नई दिशा तय करेगी। चार फरवरी को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट पर होने वाली युवा संसद में पार्टी अध्यक्ष राज्य सभा सदस्य जयंत चौधरी भी आएंगे। इसके साथ ही सपा और अन्य दलों के युवा नेता हिस्सा लेंगे। अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए रालोद के नेता जिले भर में संपर्क कर युवाओं से इसमें शामिल होने की अपील फर रहे हैं।नगर निगम के वार्ड-15 के गांव मुकुंदपुर स्थित पंचायत घर पर हुई युवा रालोद की मीटिंग में युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन सिंह नई दिशा तय करने को जा रही है। उनका कहना था, पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी इसमें युवाओं से सीधे संवाद करेंगे और उनकी बात को सुनेंगे। उनके सवालों का भी जवाब देंगे। बज क्षेत्रीय अध्यक्ष उमेश चौधरी ने कहा, भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने युवाओं से चुनाव में जो वायदा किया था. उसको आज तक पूरा नहीं किया जा सका है। उनको रोजगार देने का वायदा किया गया, पर रोजगार नहीं मिल सका है। करने सरकारी की क्षेत्र में भाजपा सरकार कर रही है। युवा नेता भौरज चौधरी ने कहर जब तक युवा वर्ग आगे नहीं आएगा और झूठे वायदे करने वाली सरकार को उखाड़ने के पक्ष में मतदान नहीं करेगा। तब तक युवाओं का भला नहीं होने वाला है। इस लिए आज युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। युवाओं से भी इस दौरान रालोद नेताओं में बातचीत की। युवाओं वर्ग के सामने आ रही समस्याओं की भी जानकारी को। इसके साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से चार फरवरी को यमुना एक्सप्रेस वे के राया कट के पास होने वाली युवा संसद में शामिल होने की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे