
राया में अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, सब इंस्पेक्टर की मौत
राया । थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत सादाबाद रोड रामपुर चौराहे के समीप शुक्रवार की सुबह साढ़े दस बजे एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर पलट गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे में कार सवार भारत तिव्बत सीमा पर तैनात सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी वही दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। घायल को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नन्दा गढ़ी निवासी 57 वर्षीय मूलचन्द पुत्र डम्बर सिंह
और उनके साथ एक महाराज जी अपनी न्यू टियागो कार से किसी शादी समारोह से वापिस अपने गांव लौट रहे थे। तभी सादाबाद रोड पर रामपुर चौराहे के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गयी। लोगों ने बताया कि कार की गति काफी अधिक थी। हादसे को देख
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इस हादसे में कार सवार मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरा साथी महाराज जी बुरी तरह घायल हो गए उनकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर मय फेर्स के घटना स्थल पर पहुच गए और घायल को उपचार के लिए सिटी हास्पिटल मथुरा भेज दिया जिसकी हालात गम्भीर बतायी जा रही है। मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूत्रों की जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी।