अवैध शस्त्र बनाने की जंगल में मिली फैक्ट्री, दो पकड़े

 

मथुरा । बरसाना पुलिस ने अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो युवकों को अवैध असलाह और एक तमंचा अर्धनिर्मित और एक अर्धनिर्मित देशी पिस्टल के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि थाना बरसाना पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से ग्राम हाथिया के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे है।मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार द्वार पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए हाथिया के

जंगल में हईक के गेहूँ के खेत पर अवैध शस्त्र बनाते समय मौके से अनीस उर्फ काला पुत्र हईक, मोमिन उर्फ कल्लू पुत्र उमर खाँ निवासीगण हाथिया बरसाना को 04 अवैध तमन्चा, एक तमंचा अर्धनिर्मित एक अर्धनिर्मित देशी पिस्टल व 07 कारतूस और अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण

सहित गिरफ्तार किया गया। अनीस उर्फकाला एवं मोमिन उर्फ कल्लू उपरोक्त एकान्त में जंगल के पास अपने खेत पर अवैध तमंचे बनाकर तमंचो को अधिक रुपयों में बाहर के व्यक्तियों को जैसे (राजस्थान, हरियाणा) के लोगो को ब्रिकी कर देते है, जिससे अपने परिवार का खर्चा चलाते है। चुनाव के दौरान अवैध शस्त्रों की माँग बढ़ जाती है और चुनाव के समय अवैध तमंचा बनाकर बाहर ले जाकर बेंचते हैं। पूर्व में भी अवैध शस्त्र बनाने के अभियोगों में कई बार जेल जा चुका है, अवैध शस्त्र बनाने का अभ्यस्त अपराधी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]