लोकतंत्र के साथ संविधान भी बचाना जरूरी: रितु 

 

 

 

मथुरा।समाजवादी पार्टी महानगर का राष्ट्रीय प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर पीडी जन पंचायत लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ का सिलसिला निरंतर जारी है इसी जी क्रम में अंतर्गतअल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में व महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल की अध्यक्षता में पीडीए जन पंचायत आयोजित कि गई। पीडीए जन पंचायत में क्षेत्रीय लोगों को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश महासचिव डा. राजन रिजवी, प्रदेश सचिव जमील खान महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल, महानगर महासचिव अभिषेक यादव, पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी व मथुरा वृन्दावन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद लोधी, महानगर उपाध्यक्ष ओमपाल सैनी महानगर स्पोर्ट विंग के अध्यक्ष नजर कुरैशी, समाजवादी नेता संजय यादव आदि ने ने संयुक्त रूप से कहा कि संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, युवाओं, शोषितों, पीड़ितों, वंचितों व अल्पसंख्यको को डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में मिले वोट के अधिकारों की ताकत से संविधान व लोकतंत्र को कमजोर करने वाली इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी के पछ में वोट देने की अपील की इससे पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने समाजवादी पदाधिकारियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया संचालन मथुरा वृन्दावन विधानसभा प्रभारी देवकीनंदन कश्यप ने किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद नुन्ना खान, अमित शर्मा, यशपाल सिंह, जमील खान, शकील, मुन्ना भाई, ताज मोहम्मद, इमरान खान, कुलदीप, नेत्रपाल, निक्की, अनिल, योगेन्द्र, राहुल आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]