उत्तर प्रदेश पडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान में दीक्षोत्सव माह-2024 प्रारंभ

 

 

मृदा की उर्वरा शक्ति बनाए रखनाः कालरा 

 

मथुरा।उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान, मथुरा, उत्तर प्रदेश का दीक्षांत समारोह 4 मार्च 2024 को आयोजित किया जाना है। कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 5 फरवरी से 4 मार्च 2024 तक विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षोत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न शैक्षणिक, शोध, प्रसार तथा अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियां पूरे माह आयोजित की जाएगी। दीक्षोत्सव माह के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने देश में खाद्यानों की उपलब्धता, उसमें पशुपालन तथा पशु के विभिन्न उत्पादों के योगदान के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए, मानव स्वास्थ्य में संतुलित आहार की उपयोगिता तथा उपलब्धता की विस्तृत जानकारी दी।

 

इस अवसर पर उन्होंने हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, नील क्रांति तथा पीली क्रांति की चर्चा करते हुए, देश में खाद्य सुरक्षा तथा संतुलित आहार की उपलब्धता एवं जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों तथा छात्र-छात्राओं को समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रेरित करने के लिए आह्वान किया। जिससे स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाल बाग शिक्षण संस्थान, आगरा के निर्देशक-कुलपति प्रोफेसर प्रेम

कुमार कालरा ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में मृदा की उर्वरा शक्ति बनाए रखना तथा अधिक से अधिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए उत्पादकता प्राप्त करने की विधि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को स्वस्थ एवं विकसित समाज निर्माण को प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक, विश्वविद्यालय के निदेशक शोध प्रोफेसर विनोद कुमार ने आगंतुको का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए, मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा संकाय, प्रोफेसर सर्वजीत यादव ने विश्वविद्यालय की स्थापना का इतिहास, उसके कार्य क्षेत्र एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव डा. राजू कुशवाहा ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता परास्नातक, प्रोफेसर अर्चना पाठकरू अधिष्ठाता, जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान महाविद्यालय, प्रोफेसर रश्मि सिंहय डायरेक्टर क्लीनिक, प्रोफेसर आर, पी. पांडेय प्रोफेसर अजय प्रकाशय निदेशक, गो-अनुसंधान संस्थान, प्रोफेसर दीपक शर्माय अध्यक्ष, पशु विकृत विज्ञान विभाग, प्रोफेसर देश दीपक सिंहय डेरी टेक्नोलॉजी महाविद्यालय के कार्यकारी अधिकारी प्रोफेसर बृजेश यादवय प्रभारी अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर रजनीश सिरोही सहित समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]