
एयरफोर्स जवान का शव गांव पहुंचा, नम आंखों से ग्रामीणों ने दी विदाई
मथुरा।कस्बा राया के विकास खण्ड राया के ग्राम इटोली निवासी मुकेश चौधरी का एकलौता पुत्र हरवीर (25) एयरफोर्स जवान का आज सोमवार को शव गांव पहुचने पर ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दी। बताया गया हरवीर सिंह एयरफोर्स का जवान था वर्तमान में हैदराबाद में हकिमपेट में तैनात थे। वर्ष 2017 में वायुसेना में सीपीएल पद पर तैनात थे वह यूनिट में हवाई जहाज की मरम्मत करते समय हादसे में उनकी मौत हो गयी। उनके निधन की सूचना पर राया क्षेत्र के अलावा दूरदराज क्षेत्र के लोग शोक व्यक्त करने उनके गांव पहुंच गए। चार साल पूर्व ही हरवीर की शादी गांव नुनेरा निवासी पूर्णिमा से हुई थी जिन पर एक दो साल का पुत्र है। 10 फरवरी को हरवीर को अपने गांव आना था, लेकिन पांच दिन पूर्व ही उनका पार्थिब शरीर उनके घर पहुच गया। सोमवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव पहुचा शव पहुंचते ही सभी लोगों की आंखें नम हो गयी। उनके दो वर्षीय पुत्र ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, सतपाल चौधरी, अनिल रावत, हरेंद्र चौधरी, रिंकू प्रधान सहित एयरफोर्स के जवान मौजूद रहे।