
टेबलेट वितरण में सहयोग करने के नाम पर स्कूल से गायब मिले ककरेटिया के शिक्षक
उपस्थिति शिक्षिका बीएसए को निरीक्षण में मिली अनुपस्थित
मथुरा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु स्कूलों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय हयातपुर विख बल्देव के किए गए निरीक्षण में विद्यालय में छात्र- छात्राओं के नामांकन 151 के सापेक्ष 125 छात्र-छात्राओं उपस्थिति पाये गये। विद्यालय में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई नहीं थी। प्र.अ. स.अ. से जब उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषय व पाठ्यक्रम के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिये गये बच्चों का पठन-पाठन स्तर न्यून पाया गया। शिक्षण संदर्शिकाओं (पाठ्य योजना) के अनुसार पठन पातन नहीं कराया जा रहा था। वहीं प्राथमिक विद्यालय किशनपुर-1 विख बल्देव के निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय अन्जू (सअ) निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पायी गयी, जबकि उक्त अध्यापिका द्वारा उपस्थिति पंजिका के कॉलम में हस्ताक्षर किये हुए थे साथ हो उपस्थिति पंजिका के सापेक्ष पत्र व्यवहार में अनुपस्थित होने का कारण भी दर्ज नहीं था। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई नहीं मिली। प्राथमिक विद्यालय किशनपुर सेकंड स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्रअ, सअ से जच उनके द्वारा पढ़ाये जाने वाले विषय व पाठयक्रम के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिये गये बच्चों का पठन-पाठन स्तर न्यून
पाया गया उिच्च प्राथमिक विद्यालय किशनुपर वित्र बल्देव के निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्रछात्राओं के नामांकन 112 के सापेक्ष 37 छात्र-छात्राओं उपस्थिति पाये गये। विद्यालय के मुख्य द्वारा पर अंकित विद्यालय नाम के साथ यू-डायस कोड अंकित नहीं मिला। उच्च प्राथमिक विद्यालय ककरेटिया विख राया के निरीक्षण के समय रंजीत सिंह (ई०प्र०२०) निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये
गये तथा उपस्थिति पंजिका के पत्र व्यवहार में अंकित किया गया कि बीआरसी राया पर टेबलेट वितरण में सहयोग के लिए प्राथी बीआरसी राया जा रहा है। उक्त कार्य के लिए किसी भी अधिकारी का लिखित- मौखिक आदेश का उल्लेख संलग्न नहीं किया गया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामाकन 58 के सापेक्ष 27 छात्र-छात्राओं उपस्थिति पाये गये। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं थी एवं विद्यालय मुख्य द्वारा पर अंकित विद्यालय नाम के साथ यू-डायस कोड अंकित नहीं मिला। प्राथमिक विद्यालय ककोटिया विख राया के निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नामांकन 53 के सापेक्ष 30 छात्र-छात्राओं उपस्थिति पाये गये। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई एवं विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं थी एवं विद्यालय मुख्य द्वारा पर अंकित विद्यालय नाम के साथ यू-डायस कोड अंकित नहीं है।