दवा विक्रेता के खिलाफ एफआईआर से व्यापारी आक्रोशित निकाला जुलूस

 

 

डीएम को ज्ञापन सौंपकर मुकदमा वापस लेने की मांग

 

 

 

मथुरा।शहर के प्रमुख दवा विक्रेता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने दवा विक्रेता के खिलाफ दर्ज मुकदमा 10 दिन के अंदर वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा सदर बाजार थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 5 जनवरी को खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस एस निरंजन, दलबीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह और खाद्य सहायक ताराचंद सदर बाजार में डेयरी के निरीक्षण पर गए थे। शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर जब वह ज्ञानी मिस्ठान भंडार पहुंचे और वहां कार्यवाही कर सी थे इसी दौरान दुकानदार चक्रपाणि यादव ने अध्यक्ष ढंग एसोसिएशन भोला यादव को बुला लिया। भोला यादव के आने के बाद चक्रपाणि यादव उम्र हो गया और उन्होंने नमूने की 4 प्रति छीन ली जिसमें से 2 पर कोड लगे थे उनको फाड़ दिया। सदर बाजार पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दी गई तहरीर पर चक्रपाणि यादव और भोला यादव के खिलाफ धारा 186,353 और 427 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।

खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा थाना सदर बाजार में दर्ज कराए गए मुकदमे को जानकारी मिलने पर व्यापारी आक्रोशित हो गए। इसके बाद गुरुवार को व्यापारियों के अलग अलग संगटन ने बैठक की और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एफआईआर को गलत बताया।

 

इम्स एवं केमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष भोला यादव के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया। भोला यादव ने बताया कि विभाग में तैनात एक बाबू मेडिकल में होलसेल का लाइसेंस देने के 1 लाख रुपए और रिटेल के 60 हजार रुपए लेता है। जैसे ही कोई व्यक्ति लाइसेंस के लिए अप्लाय करता है बाबू सत्यप्रकाश मिलने के लिए फोन करने लग जाते हैं। जिसके बाद वह सिविल लाइन इलाके में पेट्रोल पंप के पीछे लेनदेन करते हैं। इसका में विरोध कर रहा हूं इसीलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।इम्स एवं केमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष भोला यादव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के बाद आक्रोशित हुए व्यापारियों ने शुक्रवार को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। होलिगेट से एकत्रित हो कर व्यापारी पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

व्यापारियों के प्रदर्शन में सहभागिता कर रहे रालोद नेता कुंबर नरेंद्र सिंह ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हर दिन विभाग के लोग किसी न किसी व्यापारी की दुकान पर पहुंच जाते हैं और उगाही करते हैं।विभाग में एक बाबू 15 वर्ष से तैनात है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह बाबू लाखों रुपए महीने कमाता है। कुंवर नरेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबू निलंबित नहीं हुआ और भोला यादव के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस नहीं हुई तोजिले में एक बड़ा उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यापारियों ने मेडिकल एसोसिएशन और मिठाई एसोसिएशन के लेटर पैड पर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन कि व्यापारियों को अधिकारियों द्वारा बिना बजह परेशान किया जा रहा है। अगर 10 दिन के अंदर एफआईआर में दर्ज नाम नहीं हटाए गए, तो मथुरा में सभी केमिस्ट एवं इग एसोसिएशन के दुकानदार दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]