
सीएम योगी के बयान के समर्थन में आए संतजन
वृंदावन।धर्म रक्षा संघ की एक संगोष्ठी बैठक परिक्रमा मार्ग गोपाल खार स्थित श्रीभागवत मदिरम में आयोजित की गई। जिसमें ज्ञानवापी और मथुरा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में जो बयान दिया, उसके समर्थन में धर्माचार्य एवं साधु-संत भी उतर आए हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ नेकहा कि मुसलमानों की तरफ से इस पर पहल करनी चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करते तो अपना नुकसान करेंगे, क्योंकि कोर्ट के माध्यम से वह फैसला हिंदू के पक्ष में ही आना है। राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा काशी और मथुरा को अपने एजेंडे में लेना हमारे लिए सुखद अनुभूति जैसा है। मुख्यमंत्री की बातों का हम हार्दिक स्वागत करते हैं। धर्म रक्षा संघ मुस्लिम समाज से यह अपील करती है कि वह योगीजी के प्रस्ताव को स्वीकार कर ले जो उनके हित में होगा ।महामंडलेश्वर डा. आदित्यानंद महाराज ने कहा कि सारे सबूत हिंदुओं के पक्ष में है, ऐसे में अगर मुस्लिम समाज बड़ा हृदय करके हिंदुओं के साथ आता है तो यह उनकी उदारता और महानता होगी क्योंकि इन्हें कानूनी लड़ाई हारना ही है। इस अवसर पर महंत मोहिनी बिहारी शरण, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति आदि उपस्थित ।