बस और स्विफ्ट कार की भिड़ंत से से लगी आग में जलकर पांच की मौत

 

डीएम एसपी ने मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति

 

मथुरा । सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों के जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा जाने का समाचार प्रकाश में आया है। एक्सप्रेस-वे पर महावन थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 117 के समीप आगरा से नोएडा जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस का पहिया अचानक पंचर होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर तिरछी हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी । दोनों वाहनों में आग लग गई। कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। हादसे की सूचना पर एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस का पहिया अचानक पंचर हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर सड़क पर तिरछी हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमे जा भिड़ी। कर के टकराते ही अचानक आग लग गई और दोनों ही वाहन धू धू कर जलने लगे।

 

 

आग इतनी भयानक थी कि बस के यात्रियों को अपनी जान बचाना ब मुश्किल हो गया। बस की सवारी ने बस से कूद कूद कर अपनी जान बचाई। आग की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गई। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना में बस सवार यात्री तो सुरक्षित निकाल लिए गए। लेकिन कार सवार पांच यात्री उसी में जल गए। हादसे की सूचना पर डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसएसपी शैलेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की दिशा निर्देश दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]