
किशोरी रमण महाविद्यालय में हुआ ‘वित्तीय जन जागरूकता कार्यक्रम
मथुरा । किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्कृति सभागार में ‘वित्तीय जन जागरूकता’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जनपद के एलडीएम चावला एवं वित्तीय जागरूकता अधिकारी अमित चतुर्वेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डा.) प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित किए गए ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों एवं प्राध्यापको को वित्तीय लेनदेन के विभिन्न पक्षों से पुनः परिचित कराने का प्रयास किया जाता है एवं ऐसे कार्यक्रमों को महाविद्यालय में
पुनः आयोजित किए जाने का सतत प्रयास किया जाता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) राजेश अग्रवाल ने किया। डॉ. कपिल कौशिक ने कार्यशाला के मीडिया प्रचार की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कार्यक्रम की अन्य व्यवस्थाएं प्रोफेसरगण मुकेश
अग्रवाल, अमर कुमार धारीवाल, हिमांशु तिवारी, डॉ. विजय आनंद, डॉ. वी.एन. सिंह ने संभाली। कार्यक्रम में डॉ. राजेश गौतम, डॉ. उमेश शर्मा, डॉ राजेश सारस्वत, डॉ अजय उपाध्याय, डॉ. अशोक कौशिक, डॉ रामदत्त मिश्रा, डॉ. ममता रानी कौशिक आदि उपस्थित रहे।