हर गली के सर्वागीण विकास तक चौबिया पाडा में जारी रहेगी विकास यात्राः पार्षद

 

 

मथुरा । नगरनिगममथुरा-वृन्दावन के वार्ड नम्बर 61 के गली पीरपंच मोहल्ले में पार्षद रचना रामकिशन पाठक द्वारा लगभग 10 लाख रुपये की लागत से आरसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्रीमती पाठक ने कहा कि वार्ड 61 चौबिया पाडा में 30 वर्ष के अंतराल के बाद जो विकास यात्रा प्रारम्भ हुई है वह हर गली व हर मोहल्ले के सर्वागीण विकास तक जारी रहेगी। इस 5 वर्षीय विकास यात्रा में हर गली को आरसीसी निर्माण, नाली मरम्मत, दुरुस्त पाइप लाइन द्वारा घर घर पानी व उच्च स्तरीय साफसफाई व्यवस्था के साथ ब्रज में एक मॉडल रूप में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद

रामदास चतुर्वेदी व पूर्व सभासद घनश्याम हरियाणा भाजपा नेता रामकिशन पाठक व कुंजविहारी चतुर्वेदी ने कहा कि योगी जी मोदी जी के नेतृत्व में जो

विकास गंगा सारे देश में बह रही है उसी क्रम में मथुरा के हृदय चौविया पाडा की हर गली में लगभग 1 करोड़ रुपये के निर्माण व पेयजल व सफाई व मार्ग प्रकाश व्यवस्था का कार्य पूर्ण होगा। कार्यक्रम में मंडल मंत्री नितिन चतुवेदी व अखिलेश गौतम व सेक्टर संयोजक अशोक गुप्ता जी ने विकास कार्यों के लिये योगी

मोदी सरकार व मेयर विनोद अग्रवाल व पार्षद रचना पाठक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुनील चतुर्वेदी, नितिन चतुवेदी, अखिलेश गौतम, मनोज, मयंक पाठक, अमित पाठक, सुमित पाठक, अभिषेक ग्वाला, विनोद चतुर्वेदी, मथुरेश पाठक, रमेश चंद, अंकुर चतुर्वेदी, कृष्णा चतुर्वेदी, विनय शर्मा, कान्हा चतुर्वेदी, अनुराग चतुर्वेदी, ऋह्मभ सक्सेना, पुलकित शर्मा, कन्हैया वर्मा, मोहनलाल शर्मा, सुभाष चतुर्वेदी, अतुल पाठक, पुनिया पण्डित, अनुज बालक, हीरे चतुर्वेदी, कपिल पांडे, गोपाल मालवा वाले, मोहित चतुर्वेदी, लक्षण चतुर्वेदी, अम्बिका प्रसाद उपाध्याय, गजेंड चौधरी प्रधान रामदयाल, बालो काका, अनन्दी पाठक, अरविंद खनखन, सचिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]