
संदेश खाली को लेकर एबीवीपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
मथुरा । पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के साथ हुए अपराध में न्याय की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्यकताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए महिलाओं के साथ हुई हिंसा और दुराचार की वास्तविकता बताने के लिए एक हैल्प लाइन नंबर जारी करने की मांग की। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां ले कर डीएम आफिस पहुंचे और ममता बनर्जी सरकार बर्खास्त करने की मांग लिखी तख्तियां लहराते डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन करते डीएम ऑफिस पहुंचे कार्यकताओं ने बताया की कि पश्चिम बंगाल राज्य के 24 परगना जिले के संदेश खाली इलाके में रहने वाली महिलाओं के यौन शोषण उनके साथ सामूहिक अस्मिता का हनन एवं परिवारों
पर सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना से एबीवीपी आहत है और इसकी कठोर भर्त्सना करती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि 10 फरवरी 2024 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने जब संदेश खाली का दौरा किया तब वहां हो रहे शोषण की सच्चाई सामने आई। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं
द्वारा घरों में जबरन घुसकर महिलाओं, लड़कियों को चिन्हित कर उनका अपहरण किया जा रहा है। इसके बाद सत्तारूढ पार्टी के कार्यालय में लाकर उनके साथ अत्याचार, दुराचार किया जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार की संलिप्तता को देखते हुए पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच कराई जाए।