
राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य कमल ने ओ-लेवल व सी.सी.सी. का प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओ को किये प्रमाण पत्र वितरित
मथुरा। बुधवार को पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उ.प्र. लखनऊ द्वारा संचालित ओ-लेवल तथा सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मथुरा के ओ-लेवल व सी.सी.सी. का प्रशिक्षण प्राप्त 40 छात्र-छात्राएं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में जनपद के प्राशसनिक अधिकारी व कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या और डेवलमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट के प्रबन्धक ने प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओ को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य भुवन भूषण कमल ने पिछड़े वर्गों के हित मे चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया कि केंद्र और राज्य की गरीबो और पिछड़े वर्गों की योजनाओं मे कोई लापरवाही ना बरते। उन्होंने कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जरुरतमंदो तक पहुंचना बहुत जरुरी है।