
बाल शिक्षा समिति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर दिया ज्ञापन
वंचित विद्यालयों को यू डाइस देने की की मांग
मथुरा।बाल शिक्षा प्रबंधक समिति आज जिला बेसिक शिक्षा विभाग के ऑफिस में जाकर बीएसए सुनील दत्त के नाम ज्ञापन उनके स्थान पर चार्ज देख रहे अविनाश दीक्षित को सोपा। इस ज्ञापन में निर्दिष्ट है। अनेक विद्यालय ऐसे हैं जिनको यू डाइस कोड अभी तक विभाग के द्वारा नहीं किया गया है । विभाग विद्यलयो को काफी दिनों से चक्कर लगा रहे हैं ।परंतु हर बार पोर्टल बंद कहकर विद्यालय को गुमराह किया जा रहा है। बीएसए महोदय से अनुरोध किया है की तत्काल यू डाइस विद्यलयो को जारी किया जाए।
ज्ञापन देने के बाद सभी विद्यालय प्रबंधक यू डाइस का कार्य देख रहे लिपिक अंजुल शर्मा से बात करने उनके ऑफिस में पहुंचे अंजुल शर्मा जी ने 4 माह से पोर्टल बंद करने का हवाला देते हुए कहा की यूपी में फर्जी लोगों वजह से ऊपर से पोर्टल बंद है। उन्होंने कहा की सभी विद्यालय जिनको यू डाइस जारी नहीं किया गया है ।अपने मान्यता की कॉपी विभाग में जमा कराए 31 मार्च को बताया जाएगा यू डाइस जारी होने की सूचना तथा किन कारण से जारी न होने की सूचना आपको दे दी जाएगी।
इस क्रम में बाल शिक्षा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष विनीत मौर्य मैं अपने उद्बोधन में कहा कि यू डाइस जारी करना विभाग की जिम्मेदारी है अभी कुछ महीने पहले बाल शिक्षा प्रबंधक समिति इस आधार को लेकर उच्च न्यायालय गई ।जिसकी संख्या14612 of 2023 मैं कहां है। की प्रपत्र जमा होने के एक माह में सभी विद्यालयों को विभाग के द्वारा यू डाइस जारी करना होगा तभी कहा की 23/ 9/ 2023 को यू डायस हेतु नगर क्षेत्र कार्यालय पर सभी प्रपत्रों की फाइल जमा कर दी गई थी। जिसकी खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट लगाकर 18/10/ 2023 को अपनी रिपोर्ट लगाकर बेसिक शिक्षा ऑफिस में भिजवा दी गई थी विद्यालयों के द्वारा बेसिक शिक्षा ऑफिस में संपर्क करने पर यू डाइस पोर्टल पर फीडिंग की दिनांक 10 फरवरी 2024 की दी जाएगी
परंतु आज 5 मार्च 2024 तक जिला बेसिक शिक्षा ऑफिस में संपर्क करने पर सभी विद्यालय वालों को यूआइडीएआइ पोर्टल 4 माह से बंद होने का हवाला दिया जा रहा है।
अप्रैल में बच्चों के एडमिशन अन्य विद्यालय में होने है तथा अन्य विद्यालय वाले पैन नंबर जो विभाग ने जारी की है वह मांगते हैं जब यू डाइस नहीं मिला तो पैन नंबर बच्चों के कैसे आएंगे यह विद्यालयों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है।
इस संदर्भ में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से संपर्क करने लखनऊ जाएगा।इस ज्ञापन के अवसर पर पूरे जिले से तकरीबन 150 विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।