
बरसाना पहुंची मंडलायुक्त, होली को लेकर क्षेत्र का किया निरीक्षण
मथुरा । आगरा मंडल की कमिश्नर ऋति माहेश्वरी आज डीएम और एसएसपी के साथ बरसाना की प्रसिद्ध लठामार होली के आयोजन से पूर्व वहां की व्यवस्थाओं की देखने के लिए पहुंची उन्होंने
श्रीजी की मंदिर में दर्शन किए और रंगीली गली आदि उन क्षेत्रों का भ्रमण किया जहां लठामार होली का आयोजन होना है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को इस मौके पर साफसफाई और लोगों की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाओं
के निर्देश दिए। यहां संकरी गलियों में उन्होंने पूरी व्यवस्था करने और जर्जर भवनों को लेकर भी सुरक्षा तय करने को कहा। पूरे बरसाना क्षेत्र में इस होली को लेकर प्रशासन पहले से ही व्यवस्थाएं तय करने में लगा हुआ है।