एसएसपी के बंगले के बाहर खड़ी बिल्डर की कार से 4 लाख रु हुए चोरी

 

 

मथुरा ।वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक शैलेश पांडे के आवास पर मिलने आए हरियाणा के एक बिल्डर की गाड़ी से अज्ञात चोर उचक्के दिनदहाड़े 4 लाख रुपए की नकदी से भरी अटेची को निकाल ले गए। इस बड़ी घटना से सिविल लाइन इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि मंगलवार को फरीदाबाद के हाईटेक बिलकन कंपनी के बिल्डर एसएसपी से अवैध निर्माण की शिकायत करने आए थे। इस दौरान उनकी अर्टिका कार बंगले के बाहर खड़ी थी। इस बीच उनका ड्राइवर गाड़ी की स्टेफनी में पंचर जुड़वाने सामने की ओर चला गया और जब वह वापस लौट कर आया तो देखा कि कार के गेट का साइड शीशा तोड़कर अटेची को कोई चुराकर ले गया उसने इसकी सूचना तत्काल अपने मालिक को दी तो बंगले में मौजूद पुलिस अधिकारियों

 

और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूर्वान्ह के समय हुई इस घटना को लेकर पुलिस की एसओजी सहित कई खुफिया टीम जांच में जुट गई है। बताते हैं चोर गाड़ी में रखे लैपटॉप आदि और कोई सामान को नहीं ले गए केवल उसी अटेची को ले गए जिसमें केश रखा हुआ था। बिल्डर का वृंदावन में प्रोजेक्ट चल रहा है उसके लिए वह कर्मचारियों को वेतन बांटने के लिए धनराशि लाया था। उस में रखे चार लाख रुपए गायब हो गए। बंगले के बाहर हुई टप्पेबाजी की घटना से पुलिस महकमा में हडकंप मच गया।सूचना पर एसपी सिटी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी आवास पर मंगलवार सुबह दिनदहाड़े फरियाद लेकर आए एक बिल्डर की कार का शीशा तोड़कर नगदी से भरा बैग को शातिर चोर चुरा ले गए। बेखोफ चोर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के आवास के बाहर खड़ी बिल्डर दीपक गुप्ता निवासी फरीदाबाद की गाड़ी का शीशा तोड़कर 4 लाख रुपए पार कर ले गए। जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के सैक्टर 1 के निवासी दीपक गुप्ता यहां वृन्दावन में चितवन के नाम कालौनी काट रहे है। दीपक के अधिवक्ता नरवीर ने बताया बिल्डर दीपक की कालौनी में कुछ लोगों ने करीब 200 से 300 मीटर पर अवैध निर्माण कर रखा है। बिल्डर जमीनी विवाद मामले में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से उनके आवास पर मीटिंग करने के लिए आए थे। पीड़ित दीपक गुप्ता ने बताया के उनकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और इस सिलसिले में वह एसएसपी से मिलने के लिए आए थे। घटना की सूचना मिलते ही 4 थाने का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और खुलासे में जुट गया।

 

आवास के बाहर लगे सीसीटीवी पुटेज भी खगाले जा रहे हैं। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। घटना के आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज चेक किये जा रहे है। फ्लिाहाल पुलिस कार ड्राइवर और बिल्डर से पूछताछ कर रही है। चोरी हुई अटैची थाना हाईवे क्षेत्र के चंदनवन कट के समीप सड़क किनारे 112 पीआरवी पुलिस को खाली पड़ी हुई मिली है। एसएसपी ने बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। घटना के खुलासे और बदमाशों का पकड़ने के लिये एसपी सिटी के निर्देशन में सीओ सिटी, प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार, शहर कोतवाल, जमुनापार के अलावा सर्विलांस, स्वाट और एसओजी टीम को लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]