नगर विकास विभाग की परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण

 

 

गोवर्धन। नगर विकास विभाग की परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नगर पंचायत सभागार में हुआ। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में 11 हजार करोड़ की 4319 परियोजनाओं का शिलान्यास /लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का सजीव प्रसारण नगर पंचायत गोवर्धन में स्क्रीन लगा कर किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगर विकास मंत्री एके शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री गुरु जी आदि ने उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए फिर से एक बार मोदी सरकार को ही लाने का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा की डबल इंजन सरकार ने रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, नगर सौंदर्य, स्वच्छता को लेकर जो काम किए है उनसे प्रदेश व देश की छवि बनी है। इस दौरान नगर पंचायत गोवर्धन का सभागार तालियों की गड़गड़ाहट

से गूंजता रहा। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सभासद सुरेंद्र गुप्ता, शिवपाल सिंह, चंद्रभान चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, माधव शर्मा, राकेश सिंघानिया, अमित गोस्वामी, रिंकू सिंह, पवन सैनी, सहित पी एम स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]