लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपाइयों ने कसी कमर

 

 

मथुरा।कोसीकलां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव को कमर कस के लड़ेंगे इसके लिए बैठक कर रणनीति तैयार की गई है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अजय गोयंका के कैंप कार्यालय पर आज पार्टी के बूथ अध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी एवं कोसी मंडल के पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने के लिए रणनीति बनाई गई है। बैठक में भाजपा के विधानसभा संयोजक धर्मवीर अग्रवाल, वरिष्ठ नेता भीमसेन शर्मा, राजवीर शर्मा, धर्मवीर शर्मा आदि ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भाजपा जरूरी है और भाजपा की सरकार बनाने के लिए मथुरा जितना अति आवश्यक है। जितने भारी बहुमत से मथुरा से जीत होगी। उतना ही विकास का बड़ा आधार बनेगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के गगन भेदी नारों के साथ भूत स्तर पर पार्टी को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प लिया इस बैठक में जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल गोयल, विस्तारक मुकेश राजपूत, नेमचंद गर्ग, भागवत गुप्ता, गोपाल शर्मा, डॉक्टर जवाहर सिंह, राजेश, पदमचंद, नवल किशोर शर्मा, विजय शर्मा, कुलदीप गुर्जर आदि कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में भाजपाई की उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]