24 मार्च को धूमधाम से निकलेगा चतुर्वेदी समाज का होली डोला: महेश पाठक

 

 

मथुरा।श्री माथुर चतुर्वेद परिषद रजि पुण्य तीर्थ विश्राम घाट के बैनर तले 24 मार्च को निकालने वाले होली डोला के संबंध में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन चतुर्वेदी समाजवाडी पर किया गया जिसमे प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश जी पाठक द्वारा कहा गया कि चतुर्वेदी समाज की परंपराओं के अनुरूप भगवान श्री कृष्णा के गुणगान करते हुए सभी झांकियां निकलेंगे

इस मेले में लगभग 16 झांकियां है और सभी में भगवान का ही दृश्य दिया गया है इस मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं और यह मेल अपनी पहचान पूरे विश्व में बन चुका है इसलिए मेरा मानना है कि अतिथि देवो भव की परंपराओं के अनुरूप हम मेले में चल रहे सभी बंधुओ से निवेदन करेंगे कि वह किसी भी अतिथि के साथ कोई दुर्व्यवहार न करें और मेले में ऐसी किसी वस्तु का प्रयोग ना करें जो किसी के लिए हानिकारक हो

मेले में शुद्ध टेशु के फूल के रंग और गुलाल अबीर का प्रयोग करें पूरे मेला जहां-जब भ्रमण करता है वहां सभी से निवेदन है कि वह ऊपर से कोई पानी के रंग या ऐसी वस्तु ना डालें जिससे किसी को कोई परेशानी हो

वही प्रेस वार्ता को प्रारंभ कर रहे परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मेले को 4 जॉन में विभाजित किया गया है और जिन बंधुओ ने आवेदन किया था उन सभी को नंबर आवंटित कर दिए गए हैं

संपूर्ण मेले की जिम्मेदारी परिषद के महामंत्री व आयोजन समिति संभालेगी जिसमें प्रमुख रूप से राकेश तिवारी एडवोकेट संजय अल्पाइन, संतोष पाठक पार्षद, अमित पाठक, आशीष चतुर्वेदी छुल्ली, कमल चतुर्वेदी मौला, नीरज चतुर्वेदी मंत्री, संजय चतुर्वेदी मंत्री, अनिल चतुर्वेदी पमपम, अमित चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष सोमनाथ चतुर्वेदी, शिवकुमार चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहेंगे

प्रथम जॉन विश्राम घाट से मेले को व्यावस्थित रूप से लगाएंगे जिसकी जिम्मेदारी कमल चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, संतोष पाठक, अमित पाठक, आशीष चतुर्वेदी छुल्ली,नीरज चतुर्वेदी, संजय मंत्री, अमित चतुर्वेदी, अनिल पमपम की रहेगी

द्वितीय जॉन विश्रांत घाट से होली गेट जिसमे सोमनाथ चतुर्वेदी, शिव कुमार चतुर्वेदी, संजीव एडवोकेट, मनोज पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, सोनू,गोपाल पाठक, अभिषेक चतुर्वेदी रहेंगे

तृतीय जॉन होली गेट से भरतपुर गेट रहेगा जिसमे प्रवीन चतुर्वेदी, राजकुमार कप्पु,बादाम छाप, अनुज पाठक और आशीष डांडी वाले रहेंगे।प्रेस वार्ता में संरक्षक श्री गिरधारी लाल पाठक, उपाध्यक्ष सोमनाथ चतुर्वेदी, महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी एल्पलाइन,संतोष पाठक, कमल चतुर्वेदी, प्रवीन चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, अमित पाठक संजय मंत्री मुकेश स्वामी, आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]