मथुरा में दिनदहाड़े युवक को पेट्रोल डालकर जलाया,हुई मौत

 

 

 

मथुरा। हाईवे स्थित एटीवी फैक्टी के सामने दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आयी है। गुरूवार दोपहर दिन दहाड़े एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इस घटना को देख लोगों की रूह कांप गयी। पुलिस घटना की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी। परिजनों ने सुसरालियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर हत्या का आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हाईवे क्षेत्र में नहरोली पुल के समीप गांव महोली निवासी 22 वर्षीय विजय पुत्र पप्पु को मारपीट के बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। मृतक के मामा देवी सिंह ने बताया कि विजय वृन्दावन स्थित होंडा कंपम्नी में कार्य करता था। इसका शादी दो वर्ष पूर्व गांव भुडरसू से हुई थी। शादी के बाद से ही दोनो परिवारों में विवाद शुरू हो गया था। दोनो पक्षो ने राजीनामा के लिये 11 बार पंचायत हुई मगर नतीजा बेसर रहा। कल गोवधर्न विधायक के आवास पर दोनो परिवार में सुलह होना था। मामा ने बताया कि आज दोपहर हाईवे थाने से फोन कॉल आया और राजीनामा लिखाने के लिये बुलाया था। थाने जाने के लिये पिता और पुत्र बाइक से जा रहे थे। तभी नरहोली पुल पर जाम लगने पर तीन चार युवको ने विजय को बाइक से खींच कर पुल के नीचे खींच ले गये और मारपीट के बाद पेंट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पिता के शोरगुल के बाद भीड़ एकत्र हो गयी तो हमलावर फरार हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। वहीं पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है। फिलाहाल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज घटना की जांच में जुट गयी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]