
शिक्षक ही राष्ट्र के सच्चे प्रहरीःकौशल कुमार
मथुरा। में ब्लॉक संसाधन केंद्र बलदेव सभागार में आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक में 31 मार्च 2024 को अपने शैक्षिक जीवन का कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत हो रहे क्रमशः पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़सोली के प्रधानाध्यापक शशिपाल शर्मा, संबिलित विद्यालय नगला जमुनी के प्रधानाध्यापक सूरज पाल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय किशनपुर के वरिष्ठ अध्यापक चंद्रहंस सहित कुल 3 वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान समारोह खंड शिक्षा अधिकारी कौशल कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उपस्थित शिक्षकों से सेवानिवृत हो रहे इन तीनों शिक्षको द्वारा शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा पर चर्चा की। खंड शिक्षा अधिकारी श्री कौशल कुमार ने कहा कि सेवा में आने वालों का सेवानिवृत होना एक परंपरा है, जिसका हर किसी को पालन करना ही है। आज इन गुरुजनों का विद्यालय से सेवानिवृत होना विद्यालयी शिक्षा और शिक्षा क्षेत्र के लिए रिक्त स्थान पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि बच्चें जहां राष्ट्र को धरोहर हैं, वहीं शिक्षक राष्ट्र के प्रहरी हैं क्योंकि लेखक और शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। जैसा कि सर्वविदित है कि एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़ा रहता हैं। शिक्षक विद्यालय से सेवानिवृत हो सकते है, लेकिन शिक्षा सेवा से कभी सेवानिवृत नहीं होते।
सेवानिवृत शिक्षकों ने कहा कि आज हमारे लिए भावुकता के पल हैं क्योंकि शिक्षक परिवार ने हमें इतना प्यार और सम्मान दिया है कि हम आजीवन भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी बलदेव श्री कौशल कुमार, एकेडमिक रिसोर्स पर्सन डॉ जगदीश पाठक, कृष्ण कुमार राजपूत और राज्य आइसीटी सम्मान प्राप्त शिक्षक सुपेंद्र मित्तल द्वारा माला पहना कर, मां रेवती की प्रसादी इकलाई ओढ़ाकर एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्य आइसीटी सम्मान प्राप्त शिक्षक सुपेंद्र मित्तल द्वारा सम्मान पत्र का सस्वर वाचन करने पर उपस्थित शिक्षक भावुक हो गए और तालियों के साथ सेवानिवृत हो रहे शिक्षको की आत्मीय विदाई दी।