आईजी ने किया एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण

 

 

मथुरा। कार्यालय का मंगलवार दोपहर आईजी जोंन आगरा ने वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। जहां आईजी का गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उसके पश्चात आईजी ने एसएसपी शैलेश पांडे के साथ बैठकर फरियाद लेकर आये पीड़ितों की शिकायतों को सुनकर तत्काल कार्यवाही के अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये। उसके बाद उन्होने पुलिस

कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के प्रत्येक पटल का बारिकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण और गोपनीय अभिलेखों के रख-रखाव को चैक कर समस्त शाखाओं के प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद आई जी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार बताया एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण था। निरीक्षण में सभी कार्य संतोष जनक मिले। सुधार के लिये अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये। निरीक्षण में प्रमुख रूप से एसपी सिटी अरविन्द कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]