‘कांग्रेस से बागी नहीं हूं बस आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रहा हूं: योगेश तालान 

 

 

 

 

मथुरा।लोकसभा चुनाव मथुरा में कॉन्ग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी मुकेश धनगर की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एक तरफ पार्टी के लोगों का बेमन होकर उनके साथ काम करना तो दूसरी तरफ बागी होकर निर्दलयी चुनाव लड़ रहे योगेश तालान ने अपने चुनाव कार्यालय शुभारंभ करते आरंभ करते हुए कहा बढ़ता आत्मविश्वास उन्हें लोकसभा की भावी जीत से दूर नहीं कर सकता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी योगेश तालान ने बताया उनको लोकसभा में जन सम्पर्क के दौरान तगड़ा जन समर्थन मिल रहा है. इसे लेकर भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ गई है. इन सबके बीच मंगलवार को शहर के बंगाली घाट स्थिति गेस्ट हाउस में निर्दलीय उम्मीदवार योगेश तालान ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने पत्रकारों की ओर से पूछे गए तमाम सवालों का पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया. प्रेसवार्ता में योगेश तालान ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से बगावत नहीं की है. वह आज भी कांग्रेस का सम्मान करते है ।अगर में चुनाव जीत भी जाता हूं हैं तो वह लौट कर कॉन्ग्रेस में जायेंगे। वहीं उन्होंने कहा निर्दलीय चुनाव मेरे आत्मसम्मान की लड़ाई’

उन्होंने कहा कि बीते 35 साल से मैंने पार्टी की सेवा की है. पार्टी का झंडा भी उठाया. मैं आज भी खुद को कॉन्ग्रेस का समर्पित कार्यकर्ता मानता हूं ।

वहीं उन्होंने बताया में आत्मसम्मान की लड़ाई के लिए मैंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. लोगों से मुझे समर्थन मिल रहा है वहीं योगेश तालान कहा ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक समाज के भरोसे चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मुझे सभी लोगों का प्यार मिल रहा है.’

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]