
सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा लाखों रूपए की नकदी, जेवर हुए बरामद
मथुरा । हाईवे क्षेत्र में 18 दिन पूर्व राधाकृष्ण मैरिज होम के सामने सर्राफ कारोबारी से हुई लूट का खुलासा हो गया है, पुलिस ने एक शतिर को लूट के आभूषण और नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि 22 मार्च को सोनू वर्मा पुत्र बांकेलाल वर्मा निवासी ब्रजराज धाम कलोनी आजमपुर थाना रिफाइनरी तन्तुरा रोड नवादा शाम को अपने पिता के साथ अपनी दुकान मूलचंद ज्वैलर्स से ज्वेलरी का सामान जिनमें सोने व चांदी के आभूषण व दो लाख नगद रुपए, एक बैग में रखकर अपनी एक्टिवा से दुकान बंद कर घर जा रहे थे। जब वह दोनों हाईवे पर राधा कृष्ण मैरिज होम के सामने पहुंचे तभी एक बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्तियों
द्वारा पिताजी को तमंचे की बट से घायल कर आभूषण व नगदी वाला बैग छीन कर ले गये। घटना के खुलासे के लिये टीम गठित की गयी। पुलिस द्वारा जगह जगह सीसीटीवी फुटेज को चैक किये गये। साक्ष्यों के आधार पर उक्त घटना में चाँद उर्फ पिलुआ उर्फ गटुआ पुत्र रमजानी निवासी ईदगाह परिसर
डीग गेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा हाल निवासी करमने नियर तोरा चौकी फतेहाबाद रोड थाना ताजगंज आगरा के अलावा दो अन्य साथियों के नाम प्रकाश में आए।
सोमवार देर सांय थाना हाईवे पुलिस, स्पेशल टास्क टीम एवं स्वाट टीम ने जयगुरूदेव पैट्रेल पम्प के निकट हाईवे कट से
शातिर लूटेरा चाँद उर्फ पिलुआ गटुआ पुत्र रमजानी को गिरफ्तार कर लूटे गये माल में चाँदी के जेवरात (कीमत करीब 04 लाख 1,42,780 रूपये की अवैध असलाह व चोरी और लूट के 15 मोबाइल फोन, एक मोटर साईकिल पल्सर बरामद की है।