
मथुरा की जिला जेल में 230 मुस्लिम बन्दी भाईयों ने देश में अमन शान्ति के लिए की ईद की नमाज अदा
मथुरा। जिला कारागार में निरूद्ध बन्दी वर्तमान में रोजा एवं नवरात्रि व्रत रख रहे है। नवरात्रि का 09 दिन का व्रत एक मुस्लिम बन्दी द्वारा भी रखा जा रहा है। आज ईद-उल-फितर के अवसर पर जिला कारागार में निरूद्ध मुस्लिम बन्दी भाईयों द्वारा कारागार के गॉधी पार्क में एकत्रित होकर नमाज अदा की गयी। इसमे लगभग 230 मुस्लिम बन्दी भाईयों को कारागार में निरुद्ध मुस्लिम बन्दी भाई मौलाना अबुवकर सिद्दीक द्वारा नमाज पढ़ाई गयी। नमाज के उपरान्त बन्दियों द्वारा देश में अमन शान्ति के लिए दुआ की गयी। नमाज अदा करने के उपरान्त सभी मुस्लिम बन्दी भाईयों द्वारा एक-दूसरे को गले लगाकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी गयी। कारागार प्रशासन द्वारा ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी बंदियों के लिए स्पेशल भोजन में- शीर,सेवई, पूड़ी एवं रसेदार सब्जी की व्यवस्था की गई। वर्तमान में नवरात्रि कारागार में निरूद्ध हिन्दू बन्दियों के द्वारा कारागार में निरुद्ध मुस्लिम बन्दी भाईयों को ईद-उल-फितर की बधाई दी गयी।ईद-उल-फितर पर जेल अवकाश के कारण मुलाकात बन्द रही। इस अवसर पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार जेलर महाप्रकाश सिंह उपजेलर सुश्री करूणेश कुमारी, अनूप कुमार आदि उपस्थित रहे।