
मथुरा में रामनवमी पर ऐतिहासिक होगी “रामलला” की शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर महिला मोर्चा ने की बैठक
मथुरा। रामनवमी शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए श्री राम जन्म महोत्सव समिति ने मुकम्मल तैयारी को लेकर प्राचीन राम मंदिर घीया मंडी में एक बैठक आयोजित हुई है
बैठक की अध्यक्षता डॉ जमुना शर्मा व संचालन रूचि द्विवेदी ने किया।वहीं समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव केशव पंडा ने बताया कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान हुए हैं। ऐसे में रामनवमी के अवसर पर पूरे देश में उल्लास होगा और हर जगह पूजा अर्चना होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए महिला समिति की बैठक हुई। वही समिति महिला विंग अध्यक्ष जमुना शर्मा ने बताया
रामनवमी के दिन मथुरा शहर में श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति के तत्वाधान भव्य पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है। हर साल की भांति इस साल भी 17 अप्रैल को समिति के द्वारा मथुरा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं समिति की महामंत्री रुचि द्विवेदी ने बताया शोभा यात्रा में महिला की टीम द्वारा शोभा यात्रा को विशाल रूप दिया जाएगा।
इस अवसर डॉ रुचि शर्मा प्रीती वार्ष्णेय ललिता शर्मा मीना अरोरा ऋतु वर्मा बृजकला शर्मा सविता गुप्ता शालिनी शर्मा लक्ष्मी अग्रवाल शालू अग्रवाल भारती आचार्य राधा शर्मा हेमलता यादव प्रिया गुप्ता नेहा अगवाल आदि मौजूद थी।