जन्मस्थान – ईदगाह की सुरक्षा परखने पहुंचे एडीजी

 

 

आईबी, पीएसी और सीआरपीएफ के अधिकारी रहे मौजूद

 

मथुरा । जन्मस्थान और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने आज एडीजी सुरक्षा अधिकारियों के साथ पहुंचे। उनके साथ पीएसी, इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहे। दोनों धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और सुदृढ करने के लिये सभी अधिकारियों ने बारीकी से यहां की व्यवस्थाओं का देखा। सुरक्षा व्यवस्था के साथ- साथ श्रृद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराये जाने के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस लाइन स्थित सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा, एडीजी आगरा जोन, एडीजी पीएसी आगरा अनुभाग, आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक आईबी, महानिरीक्षक सीआरपीएफ, जिलाधिकारी, एसएसपी, सेनानायक सीआरपीएफ के अलावा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]