
बिजली आपूर्ति सुधार को लेकर पार्षद मिले अधिकारियों से
मथुरा । शहर मथुरावृन्दावन की बदहाल विद्युत व्यवस्था को लेकर नगर निगम के पार्षद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता से मिले और व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया। पार्षदों ने एकमत से अघोषित विद्युत कटौती पर आक्रोश व्यक्त किया तथा जल संकट के लिये विद्युत कटौती को जिम्मेदार बताया तो अधिकारियों ने बिजली की उपलब्धता व उपयोग में असमानता का हवाला दिया तो पार्षदो ने एक स्वर में विद्युत कटौती से पूर्व उसकी सूचना पार्षदो को देने की बात की जिससे पार्षद गण जनता में कटौती की सूचना प्रेषित करके तदनुसार जल आपूर्ति को व्यवस्थित कर सके उस पर दोनो पक्षो में कटौती की पूर्व सूचना का आदान प्रदान करने का रास्ता तय हुआ इस अवसर पर मुख्यभियन्ता ने पार्षदो से जनता के बीच जाकर समन्वय व सहयोग की अपील की। इस अवसर पर चौबिया पाडा फीडर चेंज करने, ओवरलोडिंग रोकने, गलियो में जर्जर तार बदलने, अनावश्यक कार्यवाही रोकने व फीडर बढ़ाने, यमुनापार खम्बे लगाने, आदि अपने अपने क्षेत्र की समस्या रखी जिनके निराकरण की व्यवस्था तय हुई। इस अवसर पर पार्षद दल के नेता राजवीर सिंह, रामकिशन पाठक, तेजवीर सिंह, कुलदीप शर्मा, बालकृष्ण चतुर्वेदी संजय अग्रवाल, हनुमान पहलवान, अंकुर गुर्जर तिलकवीर सिंह, सुभाष यादव, मानोज शर्मा, गुलशन, रविकांत, धर्मेश नोहवार, कुंजविहारी भारद्वाज, नीरज वशिष्ठ, हेमंत खंदौली, यतेंद माहौर, वीरेंद्र सिंह, राकेश भाटिया, धनन्जय सिंह, लक्ष्मण सैनी आदि थे।