मतगणना को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारियां पूर्ण,आज होगी मतगणना 

 

 

 

 

मथुरा। मगंलवार को होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया पूरी कर ली हैं। मंडी समिति में रखी हुई मशीनों को कल निकालकर सुबह 8 बजे मतगणना के लिए लाया जाएगा। मतगणना स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बिना अनुमति के यहां पर प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी मतगणना कर्मियों को आज देर शाम तक तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी और इसके बाद मंगलवार सुबह आठ बजे से गणना का काम शुरू होगा। इस बीच पुलिस ने मंडी समिति के चारों ओर व्यापक इंतजाम किए हैं। रूट डायवर्जन किया गया है। मंडी समित्ति क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। आसपास के क्षेत्रों से वाहन निकाले जाएंगे। इसको लेकर पुलिस ने एक रोज पूर्व ही डायवर्जन प्लान सार्वजनिक कर दिया है। जिलाधिकारी का कहना है कि मतगणना पूरी तरह पारदर्शीं होगी और किसी प्रकार का विवाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। निष्पक्षता के आधार पर गणना के काम में मतगणना कर्मियों को लगाया गया है और उन्हें हिदायत भी दी गई हैं। चुनाव कार्यालय के कर्मचारियों को भी विशेष निगरानी के लिए रखा गया है। मतगणना को लेकर नहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं वहीं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से इस दिन सतर्क रहकर मतगणना में सहयोग करने की अपील पार्टी द्वारा की गई है। महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता और एजेंट तैयार हैं पार्टी के चर्कर मतगणना पर नजर रखेंगे। जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि सुबह के 8 बजे मतगणना का काम शुरू हो जाएगा।11 बजे से रुझान आने लगेंगे सुबह के आठ बजे से मतगणना को लाई गई ईवीएम मशीनों से लगभग 11 बजे तक रुझान शुरू हो जाएंगे। इसके उपरांत थोड़े-थोड़े समय बाद जानकारियां मिलने लगेंगी। चुनाव कार्यालय से जुड़े सूत्र बताते हैं कि दोपहर तक स्थिति स्पष्ट होने लगेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]