दिल्ली से आया बुलावा, हेमा को मिल सकता है मंत्री पद

 

 

मथुरा । ब्रज से लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हेमा मालिनी केंद्रीय मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। सूत्र कहते हैं कि आज शाम तक मंत्रालय तय हो जाएंगे। इनमें हेमा मालिनी को भी जिम्मेदारी मिल सकती है। दिल्ली से आये बुलावे पर हेमामालिनी दिल्ली पहुंच गयी। आज सुबह उन्होने नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। मथुरा सीट पर भाजपा से जीते किसी भी सांसद को अब तक केंद्रीय मंत्री की जिम्मदारी नहीं मिली है। प्रमुख धार्मिक पयर्टन स्थल होने से यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में मथुरा को केंद्र मेंमंत्री पद मिलता है तो यहां की केंद्र से जुड़े अनेक मुद्दों का प्रभावी समाधान होने कीउम्मीद है। यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। परिवहन और ट्रांसपोर्टसेवा में व्यापक सुधार की गुंजाइश है। ब्रॉडगेज रेल लाइन का प्रोजेक्ट अधर मेंलटका है। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से एयरपोर्ट की मांग उठ रही है। उद्यम के लिहाज से साड़ी कारोबार सूरत के बाद यहां सबसे बड़ा है। यहां विकास का पहिया उस रफ्तार से नहीं घूमा, जितने की जरूरत है। पिछले दो चुनावों में मथुरा संसदीय सीट से भाजपा का प्रतिनिधित्व कर रहीं हेमामालिनी के लिए तीसरे कार्याकाल में वही मुद्दे चुनौती बनेंगे, जिनका समाधान वे अपने पिछले दस साल के कार्यकाल में नहीं निकाल पाई हैं। मथुरा लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें हैं। हर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सांसद से विकास की उम्मीदें हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]