बैंक ऑफ बड़ौदा की पुरानी इमारत में दोबारा लगी आग

 

 

 

 

मथुरा। वृंदावन में ठा. बांके बिहारी मंदिर मार्ग पर महज 36 घंटे के अंदर बैंक ऑफ बड़ौदा की पुरानी इमारत में दोबारा आग लग जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है।

 

मकान मालिक ने साजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की है। यहां बताते चलें कि विद्यापीठ चौराहे से ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर मार्ग पर बैंक ऑफ बड़ौदा की खाली हो चुकी पुरानी इमारत में रविवार की सुबह करीब दस बजे अचानक आग की लपटें निकलती दिखाई दीं। रविवार होने के कारण मंदिर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ थी। मकान से धुंआ निकलता देख राह से गुजरते लोगों में हड़कंप मच गया। इसी बीच सूचना पाकर इलाका पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच

गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस संबंध में इमारत स्वामिनी ममता ने बताया कि उनके मकान में दोबारा आग लगने की घटना हुई है। यह किसी साजिश की ओरइशारा कर रहा है। क्योंकि जब आए तो घर के किवाड़ टूटे हुए थे। उन्होंने मामले की जांच करानेकी मांग की है। इस आगजनी की घटना से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]