
गोकुल का नंदोत्सव घोषित हो राजकीय मेला, चैयरमेन ने दिया हेमा को ज्ञापन
मथुरा।गोकुल के नंद महोत्सव को राजकीय मेला घोषित किए जाने की मांग की गई है। गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित ने मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को एक पत्र इसके लिए दिया है।
पत्र में संजय दीक्षित ने मांग की है कि कृष्ण जन्माष्टमी के बाद में गोकुल का नंद उत्सव बहुत ही विख्यात उत्सव है। इस नंद उत्सव में देश विदेश से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है और लाखों तीर्थयात्रीओं का आवागमन होता है। गोकुल नगर पंचायत एक छोटी नगर पंचायत है और वह तीर्थ यात्रियों की श्रद्धालुओं की व्यवस्थाएं करने में फंड न होने के कारण व्यवस्थाएं नहीं कर पाती है इसलिए नंद उत्सव को राजकीय मेला घोषित किया जाए जिससे सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के लिए सरकार द्वारा फंड जारी किया जाए। उन्होंने कहां कि गोकुल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक तीर्थ स्थल घोषित किया गया है इसलिए भी यहां श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है। सांसद हेमा मालिनी न संजय दीक्षित को आश्वासन दिया है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस विषय में बात करेंगी जल्द ही गोकुल के नंद महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करवाने में पूरी मदद करेंगी।