
श्याम प्रसाद मुखर्जी के अखंड भारत का सपना हो रहा साकार
मथुरा। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और एक देश एक विधान,एक देश एक निसान के लिए अपना बलिदान करने वाले अमर शहीद डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत आज खड़ा हो रहा है, कार्यकर्ताओं की मेहनत जन जन के विश्वास के साथ आज भाजपा नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत में विश्वास जागृत हो रहा है, जिसकी ताकत से आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों की सिद्धि हुई है।
हमारा नारा था जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, हमें जान से प्यारा है,आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और कार्यकर्ताओं के निरंतर संघर्ष के पश्चात् युग परिवर्तन का दौर सन् 2014 के पश्चात् आया जन जन का विश्वास भाजपा के साथ जागृत हुआ उसकी शक्ति से आज धारा 370 कश्मीर से समाप्त करके अखंड भारत के संकल्प को साकार किया गया है।
यह विचार वक्ताओं ने आज जनसंघ के संस्थापक डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर आयोजित भाजपा महानगर वार्ड 61 में निवर्तमान पार्षद रामदास चतुर्वेदी के आवास पर आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किए।
संगोष्ठी का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता धीरज धारी चतुर्वेदी जी अध्यक्षता करते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया, कार्यक्रम में वार्ड अध्यक्ष अशोक गुप्ता जी, निवर्तमान पार्षद रामदास चतुर्वेदी,
रामकिशन पाठक, नितिन चतुर्वेदी, अखिलेश गौतम, मथुरेश चतुर्वेदी, कृष्णा चतुर्वेदी, लक्ष्मन चतुर्वेदी, पुलकित शर्मा, कन्हैयालाल वर्मा, अरविंद सौनी,ऋषभ सक्सेना, विनय सारस्वत, आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।