
थाने में मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे कप्तान
मथुरा।(संवाददाता श्याम शर्मा)थाना जमुनापार में हनुमान मन्दिर का जीर्णोद्धार किया गया थाना परिसर में हनुमान का मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका जीर्णोद्धार थाना निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने कराना शुरू किया था। मंगलवार दोपहर एक बजे
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय थाना जमुनापार पहुंचे फीता काट कर मंदिर का उद्घाटन किया उसके बाद मंदिर प्रांगण में हवन किया गया साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान एसपी सिटी डाक्टर अरविंद कुमार, सीओ सदर कुंवरआकाश सिंह, सीओ महावन भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर सदर संजीव दुबे, इंस्पेक्टर जमुनापार छोटे लाल, इंस्पेक्टर महावन रंजना सचान, भानु प्रकाश, राजकुमार, सुनील कुमार सारस्वत प्रवीन सारस्वत, शेर सिंह पचहरा आदि लोग मौजूद रहे।