
सांसद तेजवीर ने की गृहमंत्री अमित शाह से भेंट, हेमा की जीत में रहा कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गहन मंथन किया।
सांसद तेजवीर सिंह ने गृहमंत्री को अवगत कराया कि मथुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुट और निष्ठा के चलते हेमा मालिनी तीसरी बार सांसद बन पाई है। पार्टी संगठन को मथुरा के कार्यकर्ताओं के उत्थान और मजबूती के लिए सोचना चाहिए। सांसद तेजवीर सिंह ने उन्हें बिंदुवार अवगत कराया कि किस तरह ब्रज की जनता को सरकार की लाभकारी योजनाओं और पार्टी की नीतियों से कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अवगत कराया गया। उसी का परिणाम रहा कि हेमा मालिनी हैट्रिक लगा पाई।