
प्रदीप मिश्रा के बाद कुमार स्वामी के श्री कृष्ण पर बिगड़े बोल का श्री राम जन्म महोत्सव मेला समिति ने किया विरोध
मथुरा। ब्रज की आराध्या राधा रानी व भगवान श्री कृष्ण को लेकर कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा एवं ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी द्वारा द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर श्री राम जन्म महोत्सव मेला समित ने गुरुवार एक बैठक घीया मंडी स्थित राम मंदिर में आयोजित हुई ।वही समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बंसल (भगत जी) ने कथा प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा राधा रानी व ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी द्वारा भगवान कृष्ण को लेकर कुमार स्वामी के योगीराज श्री कृष्ण के चरित्र और हिंदू धर्म पर बेतुके बोल से समिति में भारी रोष व्याप्त है। वहीं समिति के प्रवक्ता श्याम शर्मा ने हमारे आराध्य राधा कृष्ण पर जो अमर्यादित टिप्पणी से बृजवासियों में रोष प्राप्त हो रहा है। समिति इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर प्रदीप मिश्रा तथा ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी ने मथुरा में आकर बृजवासियों से माफी नहीं मांगी तो समिति बृज में धरना प्रदर्शन करेगी। समिति के उपाध्यक्ष केशव पंडा ने कहा सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें श्री कृष्ण की सोलह हजार एक सौ आठ रानियों को लेकर व आराध्या राधा रानी को लेकर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग कथा मंच से किया गया है। उन्होंने बताया इसके अलावा एक अन्य वीडियो में हिंदू धर्म पर भी बेतुकी टिप्पणी की गई है। वहीं उन्होंने चेतावनी दी हमारी भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक पहचान व सनातनी धार्मिक अस्तित्व पर अब किसी भी प्रकार का कोई भी प्रश्नचिन्ह, कुठाराघात या अनर्गल वक्तृत्व बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस प्रकार के किसी भी कृत के लिये पूरा संत समाज, समस्त वैष्णववृन्द, भक्तगण पुरजोर विरोध करेंगे आवश्यकता पड़ने पर देशव्यापी आंदोलन भी करेंगे ।
वहीं समिति के महामंत्री महामंत्री मनु ऋषि त्रिवेदी व हेमंत चतुर्वेदी ने कहा समस्त वैष्णवाचार्यों, संतों,समस्त शंकराचार्यों,श्री निम्बाकाचार्य, श्रीरामानुजाचार्य, श्रीवल्लभाचार्य, श्री रामानन्दाचार्य, गौड़ीय सम्प्रदाय के शीर्षस्थ संतों से निवेदन करके व्यासपीठ से प्रदीप मिश्रा व ब्रह्मऋषि कुमार स्वामी का सर्वदा के लिए बहिस्कृत किया जाए। साथ ही व्यासपीठ के लिए नियामक कमेटी बनाकर व्यासपीठ की पवित्रता सुनिश्चित की जाए।