
जल भराव रोकने को हर संभव प्रयासः शशांक
मथुरा । पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा में नगर निगम के आयुक्त स्वयं जल भराव का निरीक्षण कर रहे हैं और उनके प्रयास हैं कि इस जल भराव को कैसे भी रोका जाए। उन्होंने दावा किया कि जल भराव में भारी कमी आई है, जिसका कारण लगातार कर्मचारियों के भराव वाले क्षेत्रों को सुचारू करने से परेशानी रूकी है। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि आज सुबह हुई तेज वर्षा के बाद जिन क्षेत्रों में जल भराव की जानकारी मिली वहां उन्होंने स्वयं व अपने अधीनस्थों को भेजकर सफाई कार्य कराया। पहले से ही
कुछ स्थानों पर जल भराव को निकालने के लिए पंपिंग मोटरें स्थापित हैं और जिन नए स्थानों पर इनकी आवश्यकता महसूस की जा रही हैं वहां भी पानी निकालने के लिए उच्च क्षमता की मशीनें भेजी जा रही हैं। उनका प्रयास है कि किसी भी दशा में मथुरा वृन्दावन के लोगों को जल भराव की समस्या का सामना न करना पड़े।