
मेधावी अरबाज को डीएम ने किया सम्मानित
मथुरा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे जनपद के दस मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जनपद के मेरिट में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले शिवचरण इंटर कॉलेज पाली डूंगरा के 12 के वी छात्र अरबाज खान पुत्र रति
खान को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर डीएम शैलेंद्र कुमार व डीआईओएस भास्कर मिश्र ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। जानकारी के अनुसार छात्र अरबाज खान ने विगत दिनों यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94.4प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे और जनपद की मेरिट में सात वा स्थान हासिल किया था। प्रबंधक महीपाल सिंह ने बताया कि छात्र ने विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस पुरस्कार से अन्य विद्यार्थियों को प्ररेणा मिलेगी। इस मौके पर आमिर खान, आकिब खान, इरफान, अब्बास आदि उपस्थित रहे।