गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी धराशाई,दो की मौत

 

 

मथुरा।  उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार को बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गंगाजल परियोजना के तहत बना 2.5 लाख लीटर का ओवरहेड टैंक धराशाई हो गया। एक वर्ष पहले ही यह पानी की टंकी बनी थी। मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। दर्जन भर से अधिक वाहन भी मलबे में दबे हैं। रेस्कू जारी है। घटना कृष्ण विहार कॉलीनी स्थित पार्क की शाम करीब 6 बजे की है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का जायजा लिया। कहा कि जिम्मेदारों पर मुकदमा दर्ज होगा। संबंधित अधिकारी

कार्रवाई में जुटे हैं। बताया गया कि दो वर्ष पहले गंगाजल परियोजना के तहत टंकी बनी थी। लीकेज के कारण पिलर कमजोर हो गए थे। लोगों ने इसको शिकायत भी की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आगरा की फर्म ने जल निगम की देखरेख में छह करोड़ की लागत से यह टंकी बनाई थी। सीएम ने घटना की रिपोर्ट तलब की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]