
गोकुल में भी हो सकता है बड़ा हादसा पानी की टंकी पूरी तरह से हो गई है जर्जर
मथुरा।कृष्णा विहार कॉलोनी में गंगाजल से भरी पानी की टंकी भरभरा क्या गिरी, गोकुल में डूडा कॉलोनी के पास बनी सैकड़ों वर्ष पुरानी पानी की टंकी पर भी सवाल उठने लगे हैं। इस टंकी के पास डूडा के करीब 88 मकान बने हुए हैं। मकानों में रहने वाले परिवारों के बच्चे टंकी के आसपास खेलते हैं और उठते बैठते हैं। यदि यह टंकी कृष्णा विहार कॉलोनी की तरह कभी गिर गई तो कितना बड़ा हादसा होगा। शायद कोई कल्पना नहीं कर सकता है।
गोकुल नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय दीक्षित का कहना है कि जर्जर हो चुकी पानी की टंकी के बारे में कई बार लिखित में जल निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया। कई बार जिलाधिकारी को भी पत्र दिया गया है, परंतु आज तक इस टंकी को यहां से हटाया नहीं गया है। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्री पानी पीने के लिए और खाना बनाने के लिए इस टंकी के नीचे बैठ जाते हैं।