
श्रद्धालुओं की आत्म शांति हेतु दीपदान कर दी श्रद्धांजलि
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा हाथरस सिकंद्राराऊ क्षेत्र में यथा कथित भोले बाबा सत्संग प्रांगण में श्रद्धालुओं की 150 से अधिक ( भगदड़ के दौरान )हुई मौत से व्यथित हिंदूवादी दिनेश शर्मा सहित पदाधिकारी ने यमुना किनारे श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा शांति की कामना की
इस अवसर पर हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि बहुत ही विकराल घटना है इस घटना से संपूर्ण भारतवर्ष दुखी है यमुना महारानी के आंचल में श्रद्धांजलि दी है दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है इसके लिए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए
राष्ट्रीय सचिव डॉ जमुना शर्मा, जिला अध्यक्ष महिला गुंजन शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, ने कहा कि प्रशासन को चाहिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और यथा कथित धर्म गुरु पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हो, इस अवसर पर ठाकुर नरेश सिंह, हरिदास बाबा, राजेश शास्त्री, राजेश पाठक, अश्वनी शर्मा, प्रमुख रूप से भारती आचार्य, राधा शर्मा, पूनम गोस्वामी, ओमवती, अनन्या, प्रीति, आदि मौजूद थे