हाथरस में मौत के सत्संग में मरने वालों में 11 महिलाएं मथुरा की, तीन का हुआ अंतिम संस्कार

 

 

 

मथुरा।हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को नारायण साकार हरि बाबा के सत्संग के उपरांत चरण रज को लेकर हुई भगदड़ में 124 मरने वाले लोगों में 11 लोग मथुरा के हैं। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण के साथ साथ अस्पतालो में भर्ती घायलों से मुलाकात की है।

 

 

जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार 11 में से नौ मृतको के शव मथुरा आ गए हैं जिसमें तीन का अंतिम संस्कार पर उनके परिजनों ने कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट लगाकर सूची शासन को प्रेषित की जा रही है। अभी तक सुमन, किशन देवी, वासो देवी का अंतिम संस्कार हो गया है।

 

जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मथुरा जनपद की निवासी श्रीमती यशोदा पत्नी संतोष निवासी पल्लीपार लोहवान, श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी भगवती प्रसाद निवासी राया रोड लक्ष्मी नगर, श्रीमती सुमन पत्नी स्व. अशोक कुमार निवासी अभिषेक पुरी कॉलोनी थाना हाईवे, श्रीमती किशन देवी पत्नी स्व. प्रभाती जाटव निवासी नगला माना थाना हाईवे, श्रीमती भगवान देवी पत्नी राम खिलाड़ी निवासी मंडी चौराहा थाना हाईवे, श्रीमती जयंती देवी पत्नी हरि सिंह निवासी माया कॉलोनी थाना हाईवे, श्रीमती त्रिवेणी देवी पत्नी दुलीचंद निवासी माया कालोनी थाना हाईवे, श्रीमती कमलेश पत्नी राजेंद्र निवासी सुरेला थाना मांट, श्रीमती श्यामवती पत्नी सोरन सिंह निवासी नगला हरजू थाना मगोर्रा, श्रीमती वासो देवी पत्नी स्व. फूल सिंह निवासी डोमपुरा थाना मगोर्रा और श्रीमती मुद्रा देवी पत्नी भगवत सिंह निवासी डोमपुरा थाना मगोर्रा मृत हुए है। मृतकों के शव घरो पर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]