
विश्व हिंदू परिषद और ब्रज के संतो ने फूंका राहुल गांधी का पुतला
मथुरा।सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओ को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समस्त हिन्दू संगठनों में रोष है इसको लेकर वृंदावन स्थित चैतन्य कुटी परिक्रमा मार्ग पर विश्व हिंदू परिषद और संतो ने मिलकर राहुल गांधी के खिलाफ नारे बाजी कर के पुतला दहन किया और कहा कि राहुल गांधी ने समस्त हिंदू समाज से अगर माफी नहीं मांगी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए विहिप के पदाधिकारियों ने कहा की राहुल गांधी हिंदू विरोधी व्यक्ति है लगातार हिंदुओ का विरोध करते हुए देखे जाते है। आज तो उन्होंने हद कर दी सदन में सभी के आगे हिंदुओ को इस तरह की भाषा बोलना अपने आप में बहुत ही निंदनीय है। इस को लेकर विहिप के पदाधिकारी और संतो ने बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पूलडोल बिहारी दास महाराज और दिल्ली से पधारे ब्रह्ममाधवा गौरेश्वराचार्य महायोगी महाराज के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में महाराज चित्र प्रकाशनंद महाराज रामदेवानंद महाराज स्वामी सुरेशानंद महाराज अधूतानंद महाराज जगन्नाथ अधिकारी लाडली दास महाराज महायोगी महाराज मार्गदर्शक मंडल सदस्य विहिप मुकुंददास प्रांत सह धर्माप्रचार ज्ञानेश भाई साहब विभाग धर्माचार्य प्रमुख देवेंद्र सिंह विभाग मंत्री योगेश गौतम जिला मंत्री विनोद राघव जिला अध्यक्ष बनवारी लाल पांडेय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राम तोमर जिला सह संयोजक बजरंग दल आदि लोग मौजूद रहे।