
विधायक ने मृतकों के परिजनों को सौपे आर्थिक मदद के चैक
मथुरा ।थाना मगोर्रा क्षेत्र के दो गांवो की महिलाएं हाथरस के सत्संग के समापन के बाद हुई भगदड़ में डोमपुरा की वासो देवी व मुंद्रा देवी और नगला हरजू की शयमवती देवी की मौत हो गई थी। मटना के बाद मृतक महिलाओं के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो-दो लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के आदेश पर गोवर्धन क्षेत्र के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने मृतक महिलाओं के घर पहुँच कर शोक संवेदना व्यक्त की और राज्य सरकार की ओर से आर्थिक मदद के दो-दो लाख रुपए के चैक परिजनों को सौपे। इस दौरान डोमपुरा निवासी वासो देवी, मुंद्रा देवी व हरजू निवासी शयमवती देवी को परिजनों को दो-दो लाख रुपए के चैक दिए। विधायक ठा मेघश्याम सिंह ने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ प्रदेश सरकार
साथ खड़ी है। हर प्रकार की मदद दिलाई जाएगी स प्रधान डा देवेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से मृतको को आने वाली आर्थिक मदद की धनराशि मृतको के परिजनों के खातों में सीधी भेजी जाएगी। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर जगदीश कुंतल उपजिलाधिकारी नीलम श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार मीनू राजपूत, लेखपाल रामकुमार शर्मा, विजय सिंह, चंदगीराम, थाना प्रभारी अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।