स्थापना दिवस पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान

 

 

मथुरा। भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर मुख्य शाखा मथुरा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन लाइफ केयर चैरिटेबल ट्रस्ट पर किया गया,रक्तदान शुभारंभ मुख्य कोसीकलां नगर पालिका अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया, रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक सचिन अग्रवाल ने बताया  विकास परिषद की स्थापना दिवस पर परिषद स्थापना माह के रूप में 10 जुलाई से 10 अगस्त तक मनाएगा। उन्होंने बताया स्थापना दिवस से प्रथम रक्तदान शिविर लगाया गया।कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल ने बताया इसी प्रकार से वृक्ष लगाओ अभियान, स्वास्थ्य शिविर , गौ सेवा ,कुष्ठ रोगी सेवा, भोजन वितरण, गरीब व असहाय बच्चों हेतु पाठ्य सामग्री आदि भांति भांति के समाज सेवा में समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर की जानकारी देते हुए जगत बहादुर अग्रवाल ने बताया रक्तदान शिविर कार्यक्रम में लगभग 20 रक्तदान वीरों द्वारा रक्तदान किया गया जिनको प्रशस्ति पत्र हेलमेट देकर सम्मानित किया गया,इस कार्यक्रम के संयोजक नवीन अग्रवाल व जगत बहादुर अग्रवाल रहे , कार्यक्रम में अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल एडवोकेट, अतुल मित्तल, राजीव अग्रवाल , गिरीश गर्ग,उमेश मित्तल, गौरव एडवोकेट, प्रखर अग्रवाल,चौ साकेत अग्रवाल,मनोज भार्गव,गोपाल अग्रवाल, पुनीत बंसल, मोदी जी पायल वाले, पवन बंसल, यतेंद्र अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]