सांसद चौधरी तेजवीर सिंह वं सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी,

 

 

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ – 

 

 

 

मथुरा।11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से विकास भवन, कलेक्ट्रेट परिसर तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सांसद चौधरी तेजवीर सिंह वं सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जन जागरूकता रैली में शहरी क्षेत्र व ब्लॉक स्तरीय एएनएम आशाओं और ए एन एम छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन लिखे बैनर लेकर सहभागिता की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि 11 से 24 जुलाई 2024 के मध्य थीम “हेल्दी टाइमिंग एंड स्पेसिंग ऑफ प्रेगनेंसी फॉर वेलबेइंग ऑफ मदर एंड चाइल्ड” तथा स्लोगन “विकसित भारत की पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान” के साथ ‘विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाडा’ की शुरुआत की गई है। अभियान के दौरान पूरे जिले में परिवार नियोजन सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। सास बहू बेटा सम्मेलन, प्रशिक्षण और कार्यशाला, परिवार कल्याण दिवस सहित अन्य तरह की जनजागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित होंगी।लाभार्थियों की परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को लेकर काउंसलिंग की जाएगी। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक परिवार नियोजन से संबंधित जागरूकता हेतु बैनर,पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण किया जाएगा।

एसीएमओ आरसीएच व परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस का लक्ष्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों सहित विभिन्न जनसंख्या संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह बढ़ती वैश्विक आबादी द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों और अवसरों का समाधान करने के लिए सहयोग, जागरूकता और नई रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर देता है साथ ही विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि से जुड़ी चुनौतियों, जैसे गरीबी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और लैंगिक समानता को उजागर करना,प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पहल को बढ़ावा देना है। जनसंख्या से संबंधित मुद्दों सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय के पहलुओं पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ. चित्रेश निर्मल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रोहतास तेवातिया , डॉ. अनुज चौधरी, डा भूदेव सिंह, जिला प्रशासनिक अधिकारी डॉ. अनुज यादव, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष सोनी,जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह, नेशनल हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) संजय सिहोरिया, जिला कम्युनिटी प्रबंधक (डीसीपीएम) अर्बन कोऑर्डिनेटर फौजिया खानम,डॉ. सुनीता, पीएसआई से विक्रम माथुर, यूपीटीएसयू के जिला स्तरीय अधिकारी डॉ. गायत्री ठाकरे सहित यूपीटीएसयू की जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ सविता पांडेय गौरव कुमार मौजूद रहे ।

विश्व जनसंख्या दिवस पौधारोपण कार्यक्रम विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर मुख्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया l “विकसित भारत की पहचान,परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान” के साथ सभी महिला अधिकारियों व कर्मचारियों ने पौधा लगाकर परिवार नियोजन का संदेश के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]