पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने किया वृक्षारोपण 

 

 

मथुरा।भारत  विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा कृष्णानगर स्थित रामलीला मैदान में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग तथा भारत विकास परिषद के ब्रज प्रांत के पर्यावरण उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल संस्थापक सचिन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जानकारी देते हुए संस्थापक सचिन अग्रवाल घी वालों ने बताया कि भारत विकास परिषद की स्थापना माह के तहत द्वितीय कार्यक्रम वृक्ष लगाओ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।वही संगठन पदाधिकारी लोकेश तायल ने बताया कार्यक्रम संयोजक राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में आज 51 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।वही आलोक जैन ने बताया वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधों के लालन-पालन हेतु मजबूत ट्री गार्ड,पानी की समुचित व्यवस्था, खाद की व्यवस्था का की गई। कार्यक्रम की समापन पर पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग ने बताया कि हमको अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर ध्यान देना चाहिए तथा उसके लालन पालन में भी सहयोग सभी को करना चाहिए जिससे कि हरित क्रांति में सहयोग तथा पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन करने में हम सफल हो सकें।अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अतुल मित्तल, उमेश मित्तल, राजकुमार अग्रवाल डीआरएस,गिरीश गर्ग , सतेंद्र अग्रवाल, लोकेश तायल, संजीव गोयल,पवन बंसल, रमेश कुमार डॉ अंकित अग्रवाल, लीना अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, नेहा जैन, भारती अग्रवाल, रेखा गोयल आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]