
मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा भक्तों का सैलाब
गोवर्धन । रविवार मुडिया पूनो मेला है। रात्रि से ही गोवर्धन धाम में श्रद्दालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। दूसरी ओर मुड़िया भक्तों ने अपना सिर मुड़वा लिया है। कल गाजे-बाजे और शोभा यात्रा के साथ मुड़िया भक्तों की टोली चकलेश्वर मंदिर से नगर भ्रमण करेगी इसके साथ ही मुड़िया पूनो का मेला समाप्त हो जाएगा। इससे पूर्व पिछले कई दिनों से गोवर्धन में गिरिराज महराज के जयकारे गूंज रहे हैं। सप्तकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी हुई है। प्रशासन चारों ओर व्यवस्थाओं में जुटा है। मानसी गंगा में चल रहे फव्वारों में श्रद्धालु परिक्रमा के उपरांत स्नान करते देखे जा रहे हैं। परिक्रमा मार्ग और कस्बे में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा गया है। चारों ओर पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी है